NHAI ने 10 रुपये तक बढ़ाई टोल दरें, आज रात से लागू
.
लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी कर दिया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। इसका असर लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, रायबरेली रूट से गुजरने वाले 10 लाख छोटे बड़े वाहनों पर पड़ेगा। टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही मासिक पास की दरों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। एनएचएआई मुताबिक, हर साल टोल के रेट में बदलाव किया जाता है। 31 मार्च की रात 12 बजे से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के बारा, शाहबपुर, अहमदपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, दुलारपुर, गुलालपुरवा, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा, हरदोई के वल्लीपुर टोल पर नए रेट से टोल टैक्स देना पड़ेगा।
बहराइच के आनी टोल प्लाजा पर कारों की एकल यात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन 24 घंटे अंदर वापसी पर 65 रुपये लगेंगे। एक ओर से हल्के माल वाहनों को 75 रुपये देने होंगे। 24 घंटे में आने-जाने पर 110 रुपये टोल देना होगा। बस और ट्रकों की एकल यात्रा पर 155 रुपए और वापसी पर 235 रुपए देने होंगे। बहराइच के ही गुलालपुरवा प्लाजा पर कारों को एकल यात्रा के लिए 55 रुपए और वापसी पर 80 रुपए देने होंगे। हल्के माल वाहनों पर क्रमश: 85 और 130, बस-ट्रक के लिए 180 और 370 रुपए देने पड़ेंगे।