सैदखानपुर में मानवाधिकार दिवस पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम

December 14, 2025

6 पंचायतों की किशोरियों ने मानवाधिकार संरक्षण का लिया संकल्प

कूरेभार/ सुल्तानपुर

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को सैदखानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पानी संस्थान द्वारा 6 ग्राम पंचायतों की किशोरियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। कूरेभार ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान गीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ग्राम प्रधान गीता देवी ने पानी संस्थान की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों को ऐसे कार्यक्रमों में आगे आना चाहिए। इस दौरान सैकड़ों किशोर-किशोरियों ने मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग करना था।
पानी संस्थान से जुड़ी किशोरियों ने नाटक, गीत और भाषण के माध्यम से मानवाधिकारों से जुड़े विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों में बाल अधिकार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा का अधिकार, भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाना और हिंसा से मुक्ति जैसे विषय शामिल थे। नाटकों के जरिए यह संदेश भी दिया गया कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी उतना ही आवश्यक है।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी और खो-खो में पुरखीपुर और सैदखानपुर की किशोरियों का दबदबा रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मानवाधिकारों की रक्षा और सम्मान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कृतिका पांडेय, अमीश ज्योति, प्रीती, चांदनी, श्रद्धा, दिशा के साथ कई ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *