


चांदा सुलतानपुर
सामान खरीदने बाजार गया युवक घर नहीं लौटा। अगले दिन एक बगीचे में उसका शव मिला।
चांदा के कयामुद्दीनपुर निवासी गणेश पुत्र गंगादीन के अनुसार उनका भाई महेश पुत्र गंगादीन बुधवार की शाम कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिवार जन ने काफी खोजबीन की। लेकिन महेश का कुछ पता नहीं चल पाया। अगले दिन सुबह महेश का शव किन्दीपुर बाजार के समीप स्थित एक बगीचे में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है।
सूचना के बाद पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मृतक महेश के भाई गणेश की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
महेश की तीन संताने हैं, जिनमें 15 वर्षीय प्रिया, 12 वर्षीय सुंदरी और लगभग 4 वर्षीय पुत्र समर है। महेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।
इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मातम का माहौल है।
वही मृतक के शव का अंतिम संस्कार धोपाप घाट हुआ मौके अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम खान कोतवाल अशोक सिंह सहित कई थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद रही इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर जांच टीम गठित की है। और जल्द ही घटना की खुलासा करने की बात कही
