
कोइरीपुर (सुल्तानपुर)
नगर पंचायत कोइरीपुर के नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के मौके पर नगर पंचायत कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ईओ वीरेंद्र प्रताप ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले विवेक नगर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, पशुओं की देखभाल और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि क़ासिम राइन, लिपिक रामकृष्ण मिश्रा, विवेक अग्रहरि समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
