चांदा/सुल्तानपुर:
क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार को एक भैंस अचानक पुराने कुएं में गिर गई, जिसे ग्रामीणों और उनकी एक भैंस गिर गई। भैंस के गिरते ही मौके पर हल्ला मच गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों ने भैंस को निकालने का प्रयास किया लेकिन कुआँ गहरा और संकरा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद जेसीबी मशीन मंगवाई गई, जिससे कुएं की खुदाई कर मार्ग बनाया गया और काफी मशक्कत के बाद भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मौके पर हल्का लेखपाल ओम प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। भैंस की सकुशल वापसी से ग्रामीणों में राहत की सांस देखी गई।
