राजबहादुर बिन्द व वृन्दा प्रसाद निषाद होंगे मुख्य आकर्षण
चांदा/सुलतानपुर।
ज्ञान गंगाजन कल्याण संस्थान, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन देवाढ़ गांव स्थित निषाद बस्ती में किया जाएगा। यह कार्यक्रम विकासखंड प्रतापपुर कमैचा क्षेत्र में स्थित ग्रामीण समुदाय को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति जनचेतना फैलाना और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों—खासकर बालिकाओं—को शिक्षित होने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक राज बहादुर बिन्द उपस्थित रहेंगे, जो वर्षों से शिक्षा को समाज सुधार का सशक्त माध्यम मानते आए हैं। वे ग्रामीण परिवेश में शिक्षा की भूमिका और बालिका शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखेंगे।
वहीं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृन्दा प्रसाद निषाद भाग लेंगे। वे शिक्षा के माध्यम से समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने पर जोर देंगे।
इस आयोजन में युवा समाजसेवी संजय कुमार निषाद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, जो कार्यक्रम के आयोजक हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए संकल्पित है।
संस्थान की ओर से चलाए जा रहे सामाजिक एवं शैक्षिक प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयोजकों ने गांव के बच्चों, युवाओं, अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।