*सुल्तानपुर:-*
थाना बल्दीराय क्षेत्र के अशरफपुर गांव में 9 अक्टूबर 2024 को इच्छानाथ यादव (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वादी शिवपूजन यादव की तहरीर पर राकेश यादव समेत पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले ही अर्जुन यादव,राम अचल यादव और अनिकेत तिवारी उर्फ मोनू पंडित समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाला आरोपी अंकित यादव (19) पुत्र श्यामलाल निवासी मुड़ियापुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी अंकित यादव कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 36 आर 6558,हीरो स्प्लेंडर भी बरामद कर ली गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बल्दीराय धीरज कुमार,उप निरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित,थाना मुसाफिरखाना अमेठी,हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव,हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव,कांस्टेबल पवन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।