के एन आई में इग्नू के कोर्सों में प्रवेश की तिथि बढी

सुलतानपुर:-
ला नेहरू संस्थान मे इग्नू के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों मे प्रवेश की तिथि बढाई गई। प्रवेश तिथि को सर्टिफिकेट प्रोग्राम को छोड़कर अब 15 सितम्बर तक छात्र हित मे बढा दिया गया है।यह जानकारी के एन आई इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. शक्ति सिंह नें दी है। इन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी या कोई व्यक्ति इग्नू के अंतर्गत एम.ए, बी.ए. बी.कॉम एम.कॉम. बी.लिब बी.बी.ए. व एम.बी.ए. के पाठ्यक्रमों मे प्रवेश ले सकता है । वहीं हॉर्टिकल्चर डेयरी टेक्नोलॉजी व रूरल डेवलपमेन्ट जैसे डिप्लोमा कोर्सों प्रवेश जारी है। डॉ शक्ति सिंह ने कहा कि कमला नेहरू संस्थान मे इग्नू अध्ययन केन्द्र के अधीन लगभग 65 रोजगारपरक कार्यक्रम संचालित है जिसमे छात्र प्रवेश लेकर अपने भविष्य को सवांर सकते हैं। इग्नू के समन्वयक ने बताया कि दूर-दराज इलाकों के नवयुवकों के कौशल विकास के लिए इग्नू एक सुनहरा अवसर है। नौकरी-पेसा वाले या अध्ययन से वंचित लोग भी इग्नू का लाभ उठा सकते हैं। प्रवेश के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नही है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए के.एन.आई. स्थिति इग्नू कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इग्नू वेबसाइट पर जाकर भी लिया जा सकता है।साथ ही साथ रेगुलर कोर्स के साथ भी कैरियर विकल्प के रूप में इन कोर्सों में प्रवेश लेकर अध्ययन किया जा सकता है।