
चांदा, सुलतानपुर।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के लंभुआ डिवीजन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने बीते दो माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार अग्रहरि ने चेतावनी दी है कि यदि गुरुवार शाम तक वेतन का भुगतान नहीं होता, तो संविदा कर्मचारी पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।
उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारियों को अभी तक सेफ्टी बेल्ट, जूते और अन्य सुरक्षा सामग्री तक मुहैया नहीं कराई गई है। कर्मचारियों से काम तो लिया जा रहा है, लेकिन उनके जीवन की सुरक्षा और वेतन भुगतान की अनदेखी की जा रही है।
आनंद अग्रहरि ने यह भी कहा कि कंपनी के एग्रीमेंट के अनुसार हर माह की सात तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य है, लेकिन बीते दो महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
इस दौरान संघ के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार दुबे, डिवीजन उपाध्यक्ष मनीष दुबे, संविदा कर्मचारी धर्मेंद्र मौर्य, सुनील कुमार और अरुण कुमार दुबे भी मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी।