
दिव्यांग वासु कर रहे साइकिल से भारत का भ्रमण
प्रदूषण हटाने और दिव्यांगों का हौसला बढ़ाने का लिया संकल्प
चांदा/सुलतानपुर
आगरा के राजपुर चुंगी स्थित दुर्गा नगर निवासी वासु शर्मा 55% दिव्यांग हैं,लेकिन अपने बुलंद हौसलों से पूरे देश के लिए मिसाल बनते जा रहे हैं। दिव्यांग जनों के आत्मबल को बढ़ाने और पृथ्वी से प्रदूषण समाप्त कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से वासु शर्मा 2 जून 2025 से साइकिल यात्रा पर निकले हैं।
इस यात्रा के तहत वह अब तक राजस्थान में लगभग 850 किमी, पंजाब में लगभग 280 किमी, जम्मू में लगभग 20 किमी, हरियाणा में लगभग 400 किमी, उत्तराखंड में 120 किमी और अब गंगाजल लेकर हरिद्वार से वाराणसी लगभग 800 किमी की यात्रा पर हैं। इस दौरान जब वे रविवार को चाँदा पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
वासु शर्मा ने बताया कि “मैं हाथ और पैर से 55% दिव्यांग हूं, लेकिन मेरा मनोबल 100% है। मैं चाहता हूं कि मेरे जैसे दिव्यांग लोग कभी हार न मानें। हम जो कर सकते हैं, वो सामान्य लोग भी नहीं कर सकते। ईश्वर ने हमें खास बनाया है, ताकि हम समाज में कुछ खास करके दिखाएं। असली दिव्यांगता शारीरिक नहीं, मानसिक होती है।”
उनकी यह प्रेरणादायक यात्रा सन 2028 तक चलेगी, जिसमें वे पूरे भारत का भ्रमण करेंगे और जगह-जगह प्रदूषण से मुक्ति और दिव्यांग सशक्तिकरण का संदेश देंगे।
वासु ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य पृथ्वी से प्रदूषण समाप्त कर पृथ्वी को बचाना और दिव्यांग जनों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर दीपक शर्मा, प्रधान श्याम शंकर शर्मा, हरीश शर्मा, गुड्डू शर्मा, राम सिंह यादवz रिंकू पाठक, प्रमोद यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, विनोद यादव, राजेश यादव, दिनेश शर्मा, बलराम शर्मा व रमेश शर्मा उपस्थित रहे।