ग्राम विकास अधिकारियों ने किया कार्य का बहिष्कार

gram vikas adhikari dwara bahiskar
December 13, 2025

gram vikas adhikari dwara bahiskar

सुल्तानपुर के दोस्तपुर में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।

ऑनलाइन अटेंडेंस और वेतन विसंगतियों की माँग

यह विरोध ऑनलाइन अटेंडेंस, वेतन विसंगतियों सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास खंड कार्यालय में किया गया।
चार दिवसीय इस धरने के दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध किया है |

दस सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन

ग्राम विकास अधिकारियों ने शुक्रवार को अपनी दस सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन खंड अधिकारी दोस्तपुर मयंक त्रिवेदी को सौंपा। यह ज्ञापन मुख्य सचिव पंचायती राज, उत्तर प्रदेश और अन्य अधिकारियों के नाम भी भेजा गया।
ज्ञापन में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध किया गया।

विभाग से हटकर अन्य कार्य कराने पर उचित संसाधन उपलब्ध न कराने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को यूसीजी मोबाइल नंबर दिए जाएं और उन पर आने वाले खर्चों का वहन सरकार करे।
एक अन्य प्रमुख मांग ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी के मूल वेतन में विसंगतियों को दूर कर इसे 2800 रुपये से बढ़ाकर 4200 रुपये करना है। इसके अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत रोजगार सहायक जैसे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होने के कारण ऐप के माध्यम से मोबाइल में डेटा अपलोड करने में आने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक करने की मांग की।

ज्ञापन में प्रदेश के विभिन्न भाषाई क्षेत्रों में स्थानांतरण होने पर ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को होने वाली कठिनाइयों का भी समाधान करने की मांग की गई।


धरने में शामिल देव व्रत पाल, रामू चौहान, सुषमा देवी, अभिषेक सिंह अनुराग, अंशलिका पटेल और सरिता पटेल ने बताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सभी सरकारी विभागों के व्हाट्सएप ऐप से शनिवार, 5 दिसंबर को लेफ्ट हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *