


चांदा/सुल्तानपुर
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बैती कला टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार,सुल्तानपुर जनपद लम्भुआ क्षेत्र के बूधापुर निवासी शनि पुत्र रामराज अपनी मां रेखा देवी पत्नी रामराज के साथ जौनपुर किसी हॉस्पिटल में भर्ती हुए रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे। टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही थे कि अज्ञात वश बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही अचेत हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।