स्कूल चलो अभियान सत्र 2025-26 कार्यक्रम का उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट, वि0ख0 दूबेपुर में किया गया शुभारम्भ

Info Box

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Call To Action

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

सुलतानपुर 1 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान सत्र 2025-26 कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद श्री प्रवीण अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार हर्ष की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता द्वारा अतिथिगणों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 द्वारा स्कूल चलो अभियान सत्र 2025-26 एक भी बच्चा छूटे न, सकंल्प हमारा टूटे न शुभारम्भ कार्यक्रम का बरेली से प्रसारित सजीव कार्यक्रम को आयोजन स्थल पर एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित बच्चों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जनप्रतिधिगणों व जिलाधिकारी द्वारा नए सत्र की शुरूआत के अवसर पर कक्षा-1 में नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर स्टेशनरी किट वितरित की गयी। इसी अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा बच्चों को स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान का मोमेन्टों देकर सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष जिला पंचायत,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का स्वागत किया गया। इसी प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को स्कूल चलो अभियान का मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया।


स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नियुक्त कलाकारों द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्कूल चलो अभियान को बढ़ावा देने हेतु रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त कलाकार मण्डली द्वारा निःशुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रेस, गॉव की ओर शिक्षा आदि विषयों पर जन जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किये गये। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मा0 अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा मंच पर उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा निःशुल्क शिक्षा के लिये बेहतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कुल 26 प्रकार की सुविधाएं यथा- निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, पाठ्य पुस्तकें, साफ-सफाई सहित समस्त आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने निजी स्कूलों की तुलना में परिषदीय स्कूलों में बेहतर आधारभूत सुविधाएं होने की बात कही।
सदस्य विधान परिषद द्वारा अपने उद्बोधन में मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी महोदय का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि । मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा शिक्षा विभाग में जो महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये हैं हम सब का दायित्व है कि उसे कर्मठता के साथ लोगों तक पहुचायें तथा अधिक से अधिक बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करायें। उन्होंने स्वयं के प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के तत्कालीन परिस्थितियों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हम सभी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, तो निश्चित रूप से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे और मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 के सपनों को हम साकार कर सकेंगे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, मा0 सदस्य विधान परिषद, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका, बेसिक शिक्षा परिवार के उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र/छात्राएं, उपस्थित पत्रकार बन्धुओं सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सुझाये गये दिशा-निर्देशों के साथ ही साथ बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन प्रतिशत को और बेहतर बनायेंगे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जायेगा। शिक्षा के अधिकार से एक भी बच्चा वंचित न रहे इस दिशा में पूर्ण मनोयोग के साथ जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *