मानापुरी पापड़ का रामगंज में हुआ शुभारम्भ हुआ
रामगंज/प्रतापगढ़
नगर पंचायत रामगंज के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीण महिलाओ को रोजगार की उपलब्धता को देखते हुए मानापुरी पापड़ नामक फैक्ट्री का शुभारम्भ सोमवार को विधिवत पूजन पाठ के साथ किया । जिसका शुभारम्भ पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह व बृजेश सिंह प्रिंसु विधान परिषद सदस्य जौनपुर के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान विनय सिंह प्रमुख महराजगंज राम उजागिर सिंह मनोज गोस्वामी प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुलतानपुर विनय पाण्डेय सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।