जिला परियोजना अधिकारी द्वारा मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

सुल्तानपुर

जिलाधिकारी महोदय सुल्तानपुर के निर्देशानुसार अमित सिंह ,प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग,सुल्तानपुर की अध्यक्षता में अभिनंदन प्रताप सिंह ,जिला परियोजना अधिकारी,डीजीसी, सुल्तानपुर द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीताकुंड घाट पर गोमती मित्र मंडल समिति,के. एन. आई. पी .एस. एस. सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया, तदोपरांत प्रभागीय निदेशक, महोदय द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई तत्पश्चात कार्यालय, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित विचार प्रस्तुत किए गए। जिला गंगा समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक, महोदय द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं उपस्थित लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया तथा गौरैया के संरक्षण हेतु उपस्थित लोगों को घोसला का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान आर.के.मौर्य क्षेत्रीय वन अधिकारी,धीरेंद्र यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, बृजेश यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, छात्र-छात्राएं, स्थानीय लोग एवं वन विभाग अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *