अज्ञात कारण से छप्पर में लगी आग गृहस्थी जलकर हुई राख

Call To Action

Click here to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

*चांदा/ सुल्तानपुर*

स्थानीय थाना क्षेत्र के परिगड़ा गांव में अज्ञात कारणों से छप्पर में दोपहर चार बजे अचानक आग लग गयी।
जिसमे गृहस्थी का समान एवं छप्पर जल कर राख हो गया। परिवार एवं ग्रामीण की मदद से छप्पर में बधी बकरियो को बाल बाल बचा लिया गया।
गाँव वालों की कड़ी मशक्कत से आग को बुझा लिया परन्तु उसमे रखे गृहस्थी के कुछ समान जल कर राख हो चुका था । जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
पीड़ित रीना रजक पत्नी स्व मोनू रजक उस समय पास में कुछ कार्य के लिए गई थी। जब पड़ोस के लोग छप्पर धुंआ का गुम्बज उठता देखा तो गुहार मचाई जिसको सुन कर ग्रमीणों ने आग बुझाई लेकिन तब तक छप्पर जल चुका था। रीना के पति मोनू रजक की छः माह पूर्व अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु भी हो गई थी। तब से रीना तीन छोट छोटे बच्चों को लेकर मेहनत मजदूरी करके किसी तरह गुजर बसर करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *